This blog is designed for study, in this case, I will make available useful exam materials by my hand notes and important datas.

Latest update

Wednesday, 23 August 2017

फतेह सागर झील

फतेहसागर झील - उदयपुर

स्थिति - पिछोला झील के उत्तर में देवाली नामक गांव के पास स्थित है देवाली गांव में अवस्थित होने का इस झील को देवाली तालाब के नाम से भी जाना चाहता है।

  1687 में थूर के तालाब के साथ जयसिंह ने फतह सागर झील का निर्माण करवाया ।

1888 में फतेह सिंह  पुनः निर्माण करवाया।

फतेहसागर झील की नींव ड्यूक ऑफ कनॉट ने 1678 ई में रखी रखी ।

झील के एक टापू पर नेहरु पार्क व सौर वैधशाला स्थित है ।

सन 1975 में अहमदाबाद में स्थित एक संस्थान द्वारा देश की पहली सौर वेधशाला  फतेह सागर झील पर स्थापित की गई।

फतेह सागर झील एक नहर द्वारा पिछोला  से जुड़ी हुई है ।

इसी झील के पास मोती मगरी नामक पहाड़ी है जहां महाराणा प्रताप का स्मारक स्थल बना है।

इसी झील से उदयपुर शहर को पेयजल की आपूर्ति की जाती है।

सूर्य की गतिविधियों का अध्ययन करना और मौसम की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस झील पर एक टेलिस्कोप स्थापित किया जाएगा जिसका निर्माण बेल्जियम में करवाया जा रहा है।

No comments: