Sunday, 23 July 2023
Friday, 6 March 2020
देशो के उपनाम surname of country
Wednesday, 27 March 2019
वित्तिय समावेशन
*Q.वित्तीय समावेशन क्या है -*
उत्तर:- समाज के सभी लोगों को वित्तीय सेवाएं सस्ती दर पर उपलब्ध करवाना विशेष तौर पर गरीब व समाज के निम्न वर्गीय लोगों पिछड़े तबके के लोगों को इन सेवाओं से जोड़ना तथा उन्हें बैंकिंग क्षेत्र की मुख्य धारा में जोड़ना ।
*इसकी निम्नलिखित शर्तें हैं*
1. बैंक की शाखा ग्रामीण क्षेत्रों तक उपलब्ध करवाना
2. लोगों मे बैंकिंग के प्रति जागृति लाना
3. लोगों को उचित दर पर ऋण की सुविधा उपलब्ध करवाना
*वित्तीय समावेशन के लिए उठाए गए कदम :-*
1.1982 को नाबार्ड की स्थापना
2. डाकघरों की स्थापना
3.बैंकों के लिए 25 परसेंट शाखाएं ग्रामीण क्षेत्र में खोलने की अनिवार्यता
4. माइक्रो एटीएम स्थापित करना माइक्रोफाइनेंस को बढ़ाना
5.बैंकों का राष्ट्रीयकरण बैंकों के अधिक शाखाएं खोलना
6. मुद्रा बैंक की स्थापना करना मुद्रा फसल बीमा योजना की शुरुआत
*आवश्यकता क्यों ..?*
1. 2013 14 में भारत के लगभग 65 परसेंट लोगों के पास बैंक अकाउंट नहीं थे ।
2. मनी मार्केट में घूमता रहता था बैंकों में नहीं आता था और इस मनी का कोई कागजी काम भी नहीं था।
3. सभी वित्तीय लेनदेन नगदी होते थे या चेक द्वारा नहीं या बहुत ही बहुत ही कम होते थे
अतः इन समस्याओं के निपटारे के लिए वितीय समावेशन की आवश्यकता महसूस हुई ।
Thursday, 7 March 2019
Most question Group Discussion
1. 1918 मे अग्रेज सरकार ने किस राज्य के शासक को वंशानुगत महाराज राणा की उपाधी धारण की-
जयपुर
झालावाड ✅
उदयपुर
बीकानेर
2. मालदेव का सेनापति जेता कहां का जागीदार था-
जेतारण
सोजत
बगड़ी✅
सोजत
3. मिल्क अॉफ मेग्निशिया* जिसका पेट मे एसिडीटी होने पर प्रयोग होता है, रसायनिक रूप से होता है-
अम्लिय
क्षारिय ✅
लवणिय
उदासिन
4. इसमे एक सोडीयम कार्बोनेट अणु के साथ 10 अणु क्रिट्ल जल के होते है -
कास्टिक सोडा
धावन सोडा ✅
बैकिंग सोडा
निला थोथा
5. बंध बेरठा मे किस नदी का जल आता है-
मानसी
चुहडसिंध ✅
कोकुंद
बाणगंगा
6. किस मुगल शासक ने अजमेर की पांच बार पैदल यात्रा की-
अकबर ✅
बाबर
जहांगीर
युमायू
7. विरंजक चुर्ण हवा मे खुला छोडने पर कौनसी गैस देता है-
H2
CO2
CL2 ✅
OH-
8. छठी शताब्दी का प्राचीन मंदिर जिसके हर पत्थर पर ऊँ अंकित है, कहां पर है-
डीकर
तालवृक्ष ✅
मोती डुंगरी
किशोरी गांव
9. विनय सिंह के शासनकाल मे 1894 मे अलवर मे जिस पुस्तकालय की स्थापना हुई, वह है-
दिवान खाना
कुतुब खाना ✅
रहीम खाना
विनय विलास
10. घोडे के नाल जैसी सुरंग किस जिले मे है -
अजमेर
पाली
अलवर ✅
चित्तोड
11. बांसबाडा के छिछ माता के मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?
उदयभान
देवीदास ✅
महारावल पृथ्वी सिंह
महारावल उग्रसेन
12. पुर्जन विहार जिसे कम्पनी गार्डन भी कहते है, कहां पर है-
अलवर ✅
सिरोही
चित्तोड
अजमेर
13. अब्दुला पिर की मजार कहां पर है-
जालोर
पाली
बांसबाडा ✅
चुरू
14. भारत की एकमात्र घोडे की मजार जहां पर चने की दाल चढाई जाती है जो अजमेर मे स्थित है, यह मजार किसके प्रसिद्ध घोडे की है-
पृथ्वीराज चौहान
ख्वाजा मुहिनुद्दीन
मिरान साहब ✅
कर्मचंद पंवार
15. देश की एकमात्र बाल संसद कहां पर है
तिलोनीया ✅
सांगानेर
सांगोद
सांसोर
Friday, 23 November 2018
राज्य सरकार state govt
Wednesday, 7 November 2018
स्वतंत्रता व समानता
1. मुझे रोटी खाने का कोई अधिकार नहीं है जबकि मेरे पड़ोसी को बिना रोटीयो के गुजारा करना पड़ता है यह किसने कहा कहा है ?
Ans लास्की
2. नकारात्मक स्वतंत्रता का मुख्य पक्षधर निम्नलिखित में से कौन माना जाता है ?
Ans -बेंथम
3. किस विद्वान ने स्वतंत्रता त्यागने की अपेक्षा मृत्यु को श्रेष्ठ समझा ?
Ans -सुकरात
4. जे एस मिल ने 'नागरिकों की व्यक्तिगत स्वतंत्रता का बहुत ही प्रबल समर्थन किया है' किस पुस्तक में बताइए
Ans - ऑन लिबर्टी
5. जहां कानून नहीं वहां स्वतंत्रता नहीं किसने कहा ?
Ans - लोक
6. 'स्वतंत्रता और समानता एक दूसरे के विरोधी नहीं है वरना एक दूसरे के पूरक है' किसने कहा ?
Ans - लास्की
7. किसने कहा कि स्वतंत्रता का अर्थ सभी प्रकार के बंधनों का अभाव है ?
Ans - हॉब्स
8. किसने कहा कि राजनीतिक स्वतंत्रता आर्थिक स्वतंत्रता के बिना कपोल कल्पित है ?
Ans एच जे लास्की
9. नागरिक के स्वतंत्रता की श्रेणी में आता है ?
Ans '- जीवन का अधिकर ,दूसरो के साथ समझौता करने का अधिकार ,स्वतंत्र रूप से घुमने का अधिकार
10. जिस प्रकार बदसूरती का न होना खूबसूरती नहीं है उसी प्रकार बंधनो का अभाव ही स्वतंत्रता नहीं है किसने कहा ?
Ans बॉर्डर
11. स्वतंत्रता समानता और बंधुत्व का नारा किस कांति में बुलंद किया गया ?
Ans फ्रांस की क्रांति 1789 की राज्य क्रांति
12. समानता की तीव्र अभिलाषा के कारण स्वतंत्रता की आशा समाप्त हो गई है यह किसका कथन है ?
Ans लोर्ड इटन
13. व्यक्तिगत स्वतंत्रता संप्रभु राज्य में असंभव है यह विचारधारा किससे संबंधित है ?
Ans- अराजकतावादी
14. "भूख से मरते हुए व्यक्ति के लिए स्वतंत्रता का क्या लाभ है वह स्वतंत्रता को न खा सकता है और न ही पी सकता है" यह किसने कहा ?
Ans हॉब्स
15. रूसो ने अपने किस ग्रंथ में यह लिखा कि सरकार की नीति ऐसी होनी चाहिए कि ना तो अमीरों की संख्या बढ़ जाए और नई भीखमंगो की ?
Ans - social contract
Thursday, 27 September 2018
Do talwaro ka siddant va charcha चर्च व दो तलवारो का सिद्धांत
2 तलवारों का सिद्धांत -
1. राज्य
2. चर्च
एक्वीनास-
पुस्तक Rule of princes
गुरु - अल्बर्ट दी ग्रेट
दास प्रथा का समर्थन
निवासी इटली
कानून के 4 स्वरूप -
1. शाश्वत कानून
2. प्राकृतिक कानून
3. दैवी कानून
4. मानव कानून
मैक्सी ने अपनी रचना political philosophies मे मध्यकाल का अरस्तु कहा है।
Rule of princes को पूर्ण किया शिष्य लुक्का के टॉलमी ने
जॉन ऑफ सेलिसबरी :-
पुस्तक - policraticus
Metologicus
The state's man book policraticus का अनुवाद है जो डिकिन्स ने किया इसे मध्य काल के राजनीति के ऊपर सबसे पहला सांगोपांग ग्रन्थ कहा जाता है ।
राजहत्या का सिद्धांत - जॉन ऑफ सेलिसबरी - policraticus में किया ।
चर्च व दो तलवारो के सिद्दांत की व्याख्या नए ढंग से करता है ।
राजा को कानून के अधीन करता है ।
दांते एलिघिरी -
पॉप का विरोध 1301 में देश निकाला
पुस्तक - Divine comedy
De monarchy (3 volume) इसमे चर्च राज्य संबंध
Wednesday, 5 September 2018
Tuesday, 4 September 2018
Ruls and nozik रूल्स , नॉजिक
1. ए थ्योरी ऑफ जस्टिस किसकी रचना है?
1. रोल्स✔
2. नॉजिक
3. लास्की
4. कोल
2. रोल्स द्वारा न्याय संबंधी सिद्धांत का प्रतिपादन किया गया वह निम्न में से किस धारणा से मेल खाता है -
1. उदारवादी ✔
2. फासीवादी
3. मार्क्सवादी
4. इनमे से कोई नहीं
3. निम्नलिखित में से रोल्स के मूल सिद्धांत कौन से हैं -
1.समान स्वतंत्रता का सिद्धांत
2. भेद मुल्क सिद्धांत
3. अवसर की उचित समानता का सिद्धांत
4.उपयुक्त सभी✔
4. ग्रामर ऑफ पॉलिटिक्स किसकी रचना है-
1.रोल्स
2. नॉजिक
3. लास्की✔
4. कोल
5. सामुदायिक वादी राज्य और समुदाय के संबंध में धारणा रखते हैं -
1.समान✔
2. आसमान
3. अस्पष्ट
4. कोई नही
6. किसने व्यक्ति को साध्य मानते हुए व्यक्तियों की स्वतंत्र गतिविधियों में राज्य के हस्तक्षेप को अनुचित ठहराया है -?
1. रोल्स
2. नॉजिक✔
3. लास्की
4. कोई नही
7. किस का कहना है कि न्याय समाज का प्रथम सद्गुण है -
1.प्लेटो
2. अरस्तू
3. रोल्स ✔
4. नॉजिक
8. रोबर्ट नॉजिक संबंधित है -
1. इटली
2. इंग्लैंड
3. फ्रांसा
4. अमेरिका✔
9. Anarchy state and Utopia किसकी रचना है -
1. लास्की
2. मार्क्स
3. रोल्स
4. नॉजिक ✔
10. रोबर्ट नॉजिक के दर्शन का केंद्र है -
1. व्यक्ति ✔
2. समाज
3. समुदाय
4. नॉन
11. *"विभिन्न समुदायों में राज्य एक सर्वोच्च समुदाय है"* कथन किसका है-
1. लास्की ✔
2. रोल्स
3. नॉजिक
4. इनमें से कोई नहीं
12 कौन अभिजनवादी लोकतंत्र का समर्थक नही?
(अ) शुम्पीटर
(ब) सारटोरी
(स) डाॅल
(द)राॅल्स ✔
प्रश्न =13 किसका मानना है कि " समानता सदैव न्यायसंगत होती है , केवल विषमता को न्याय सगत ठहराने की जरूरत पड़ती है
(अ) लाॅसकी
(ब) राॅल्स✔
(स) अरस्तू
(द) हाॅब्स
प्रश्न =14 व्यापक सन्दर्भों में .सामाजिक न्याय का सिद्धांत किसने दिया ?
(अ) प्लेटो
(ब) मिल
(स) राॅल्स ✔
(द) बार्कर
प्रश्न =15. राॅल्स ने 'न्याय' को क्या कहा ?
(अ) कलर
(ब) डिजाइन
(स) फेयरनेस✔
(द) कानूनी कार्रवाई का सिद्धांत
प्रश्न =16 नव -उदारवादी किसके विचारक के द्वारा अपने न्याय को ' आत्म स्वामित्व का सिद्धांत' देते हुए राॅल्स के न्याय के सिद्धांत की आलोचना की ?
(अ) बार्कर
(ब) सीले
(स) राॅबर्ट नाॅजिक ✔
(द) हेयक
Friday, 31 August 2018
Important Glossary महत्वपूर्ण शब्दावली
जीरो नेट ऐड -
जब किसी देश विशेष की आर्थिक व्यवस्था स्वयं निर्भर हो जाती है तथा उस देश को किसी विदेशी आर्थिक सहायता की आवश्यकता नहीं होती यह प्रणाली जीरो नेट एड कहलाती है।
PAYG पे एज यू गो -
PAYG पेंशन प्रणाली की एक विधि है इसके अंतर्गत सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को पेंशन का भुगतान कार्यरत कर्मचारी द्वारा किए गए अंश दान या उसके द्वारा प्रदत्त करो द्वारा सृजित निधियों से किया जाएगा।
वायदा कारोबार ओर वायदा बाजार आयोग -
1. वायदा कारोबार आयोग की स्थापना वायदा अनुबंध अधिनियम 1952 के तहत की गई ।
2. वायदा कारोबार एक वैधानिक आयोग है ।
3.यह आयोग उपभोक्ता मामले खाद्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली मंत्रालय के अधीन है ।
4.वर्तमान में देश भर में कुल 24 एक्सचेंज है जीने वायदा कारोबार के लिए मान्यता प्राप्त है ।
5. यह सभी प्रकार की वस्तुओं का कारोबार कर सकता है।
क्रिप्टोकरेंसी -
1.यह धन उपयोग का डिजिटल रूप है।
2. यह क्रिप्टोग्राफी द्वारा उपयोग में ली जाने वाली इंटरनेट करेंसी है।
3. इस का उद्भव दूसरे विश्वयुद्ध में हुआ ।
4. पहली क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन है जिसे 2009 में बनाया।
कॉपीराइट -
जब भी कोई शख्स अपनी दिमाग में उठे विचार को अभिव्यक्त करता है या वह उस विचार को किस रचना के माध्यम से अभिव्यक्त करता है तो वह उन विचारों का रचनाकार हो जाता है ।
इस नए रचनाएं उसकी या उसके किसी महत्वपूर्ण अंश का किसी भी रुप में इस्तेमाल करने का अधिकार कॉपीराइट है।