This blog is designed for study, in this case, I will make available useful exam materials by my hand notes and important datas.

Latest update

Sunday, 23 July 2023

खामोश ना हो उदास

जो बैठा हो खामोश
उसे मत रहने दो उदास

उसके मन को समझो 
वो क्यों हो रहा है उदास 

उसके मन में कितना होगा संघर्ष 
तुम्ही ही दे सकते हो उसको हर्ष 

दो शब्द प्यार से उससे बोलना 
उसकी आंखों में  छिपा पढ़ लेना 

अगर हो जरूरत उसे तुम्हारे पास की 
देना उसे साथ फिर न कहना काश कि 

वो बैठा था बंद कमरे में टेबल की नीचे
सब आगे बढ़ गए वो रहा गया पीछे 

चयन सबका हो गया , और वो
इस चयनित से बाहर हो गया 

बोझ उसके दिमाग पर डाल दिया
सबकी उम्मीदें और दुनिया कि चाहते

थोड़ी उड़ान उसे उड़ने दो 
बच्चा है बचपन उसे जीने दो

जिंदगी बड़ी उलझनों से भरी है 
हो सके तो उसे सुलझाना तुम 

बैठा हो अगर वो कहीं उदास 
मत रहने दो उसे तुम खामोश



No comments: