उसे मत रहने दो उदास
उसके मन को समझो
वो क्यों हो रहा है उदास
उसके मन में कितना होगा संघर्ष
तुम्ही ही दे सकते हो उसको हर्ष
दो शब्द प्यार से उससे बोलना
उसकी आंखों में छिपा पढ़ लेना
अगर हो जरूरत उसे तुम्हारे पास की
देना उसे साथ फिर न कहना काश कि
वो बैठा था बंद कमरे में टेबल की नीचे
सब आगे बढ़ गए वो रहा गया पीछे
चयन सबका हो गया , और वो
इस चयनित से बाहर हो गया
बोझ उसके दिमाग पर डाल दिया
सबकी उम्मीदें और दुनिया कि चाहते
थोड़ी उड़ान उसे उड़ने दो
बच्चा है बचपन उसे जीने दो
जिंदगी बड़ी उलझनों से भरी है
हो सके तो उसे सुलझाना तुम
बैठा हो अगर वो कहीं उदास
मत रहने दो उसे तुम खामोश
No comments:
Post a Comment